पांव के नाखूनों पर
आधी लगी आधी छूटी नेलपालिश
बयां करती है अधूरी ख्वाहिशों की कहानी
हां मुझे भी शौंक है सजने संवरने का
मुझे भी अच्छा लगता है
कंधे से फोन को कान पर दबाए हुए बतियाना
पांव के नाखूनों पर नेलपालिश लगाना
नेलपालिश को भी गुनाह ठहरातीं
घूरती निगाहें
मां की सख्त नज़रें
पिता के माथे की लकीरें
खीज भर देती हैं मन में और
ताज़ा लगी नेलपालिश धीरे धीरे
बन जाती है
आधी लगी आधी छूटी नेल पालिश
पर्स में हमेशा मनपसंद रंग की नेलपालिश रखे
आधी छूटी नेलपालिश वाले पांव
ऑफिस के रास्तों पर तेज़ी से चलते हैं
घायल योद्धा की तरह शाम को एक बार सोने से पहले
अपने टूटे हुए नाखूनों का जायज़ा लेते हुए
पर्स में रखी मनपसंद रंग की नेलपालिश को याद कर
बेसुध होकर सो जाते हैं
कोई नहीं है जो उनसे कहे
अच्छी नहीं लगती
ये आधी लगी आधी छूटी नेलपालिश
आओ मैं लगा दूँ
No comments:
Post a Comment